Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर जेल से निकल रही हथियारों की 'सुरंग'!, जांच में ऐसे हुआ...

बीकानेर जेल से निकल रही हथियारों की ‘सुरंग’!, जांच में ऐसे हुआ खुलासा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर केन्द्रीय जेल के बंदी सलाखों के पीछे रहकर भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और बीकानेर के महाजन कस्बे में हथियारों के साथ पकड़े गए युवकों को हथियार बीकानेर केन्द्रीय कारागार में बंद दिलीप बिहारी ने ही उपलब्ध करवाए थे। ये हथियार हनुमागढ़ के अमित बिश्नोई को दिए गए थे। उसने ये हथियार तीन युवकों को बेचे, जिन्हें सूरतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिए। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। इधर, बीकानेर जेल प्रशासन ने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंदी दिलीप बिहारी से एक मोबाइल व सिम बरामद की है। जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ बीछवाल थाने में रिपोर्ट दी है।

श्रीगंगानगर पुलिस के मुताबिक बुधवार को अमित कुमार, विक्की उर्फ विक्रांत, रणवीर सिंह उर्फ धोलिया से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और तीन अतिरिक्त मैग्जीन बरामद की गई थी। पूछताछ में पता चला कि ये हथियार दिलीप बिहारी के माध्यम से मंगवाए गए थे।

आपको बता दें कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीना के निर्देश पर श्रीगंगानगर के एसपी हेमंत शर्मा ने पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, सिटी थाना प्रभारी निकेत पारीक की टीम गठित की थी। रेंज आईजी कार्यालय के साइबर सेल इंचार्ज नानूराम गोदारा के सहयोग से तकनीकी सूचना एकत्र कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने सबसे पहले अमित को पकड़ा। इसके बाद विक्की, रणवीर को गिरफ्तार किया। एक युवक के बीकानेर जाने की सूचना पर महाजन पुलिस के सहयोग से बीकानेर के हनुमान हत्था निवासी शैलेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं।

कोलायत में अज्ञात युवक की संदिग्ध मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

आज कोटगेट पर जलेगा पाकिस्तान का झंडा, मोदी से करेंगे यह मांग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular