बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली बोगी में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों और धुएं को देख कर एकबारगी मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। इसके बाद दमकल गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया। यह घटना रात करीब पौने दस बजे घटित हुई।
बताया जा रहा है कि स्टेशन पर नाकारा खड़ी इस बोगी में पड़े कचरे में आग लगी थी, जो हवा के साथ बढ़ती चली गई।