बीकानेर/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज़)। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले 48 घंटे में सर्द हवाएं चलने व सर्दी के तीखे तेवर बने रहने का अंदेशा है। आगामी 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
जिसके चलते भारी बर्फबारी होने के कारण आगामी दो फरवरी तक पंजाब, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में रात का तापमान 4 डिग्री के आस पास रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान (माइनस) 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया चुरू (पश्चिम राजस्थान) देश के मैदानी इलाकों पर दर्ज किया गया है ।