बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। बीकानेर के गंगाशहर थाने में झंकार देवी पत्नी लूणकरण डागा निवासी पुगलियों की गली पुरानी लाईन गंगाशहर बीकानेर ने पुलिस को बताया कि लूणकरण डागा मानसिक रूप से बीमार था व कमरे में अकेले ही सोता था। लूणकरण डागा कमरे में अकेले ही पूजा पाठ किया करता था।
रात के समय धूम्रपान करते समय माचिस की तिल्ली से अचानक कमरे में आग लगने लग गई और आग से जलने से लूणकरण की मृत्यू हो गई। गंगाशहर पुलिस के उनि रaजनदीप कौर को इस मामले की जांच सौपी गई है। गंगाशहर पुलिस ने 02/19 धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज कर लिया।