बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। बीकानेर संभाग के 19 पुलिस निरीक्षकों को तबादला आदेश जारी हो चुका है। बीकानेर रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। जिसमें बीकानेर में 6 नए पुलिस निरीक्षक लगाए गए हैं, जिनमें ईश्वरचन्द, भगवनसहाय, लक्ष्मणसिंह, बलराज सिंह मान, रामकुमार व ईश्वरसिंह के नाम शामिल हैं।
वहीं बीकानेर से बज्जू सीआई विक्रमसिंह को हनुमानगढ़, कोटगेट सीआई वेदप्रकाश लखौटिया को चुरू, सदर के ऋषिराजसिंह को श्रीगंगानगर, डूंगरगढ़ सीआई प्रदीपसिंह को श्रीगंंगानगर, महिला थाने के सीआई प्रहलादराय को चुरू व यातायात के सुमेरसिंह को हनुमानगढ़ भेजा गया है।