बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अपराधियों पर लगाम कसने का दावा करने वाली बीकानेर पुलिस के बंदोबस्त किस कदर कमजोर है, इसका खुलासा सोमवार की रात लूनकरणसर इलाके में हाइवे के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के बाद हो गया। बताया जाता है कि वारदात की इत्तला देने के लिए जब लूनकरणसर थाने के नंबरों पर कॉल की गई तो फोन ‘आउट ऑफ ऑर्डर‘ था। इसके पीछे कारण बिल बकाया होना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि हरियाणा नंबर की कार सवार होकर आए हथियारों से लैस बदमाश लूनकरणसर के राजमार्ग पर स्थिति पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पैट्रोल भरवाया फिर सेल्समेन को पिस्तौल दिखाकर उससे साढ़े बारह हजार रुपए लूट ले गए। हाइवे के पेट्रोल पंप पर हुई यह लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। वहीं वारदात की इत्तला मिलने के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने समूचे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। लूट की यह वारदात रात 8 बजे बाद की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार लूनकरणसर के राजमार्ग 15 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रात 8 बजे के बाद एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने करीब 700 रुपए का पेट्रोल भरवाया और पंप पर स्थित सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर उसके पास से 12600 रुपये लूट लिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फि़लहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच में जुटी है।
अब हर वार्ड में सफाईकर्मी-इंस्पेक्टर के नाम और नंबर होंगे डिस्प्ले
बीकानेर क्राइम न्यूज : बैंककर्मियों से मिलीभगत कर लगाया पौने नौ लाख का फटका!