जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर में सोमवार को हुई बारिश से सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया है। इधर, जैसलमेर में भी बीती देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ। देर रात कई स्थानों पर ओले भी गिरे। जोधपुर के भी कई इलाकों में बारिश की सूचना है।
इस बीच मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इसी तरह अजमेर, अलवर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, झुंझुनू, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
कोलायत के बहुचर्चित जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलिला संस्था ने मांगी प्रविष्टियां