Friday, January 10, 2025
Hometrendingबिना अनुमति बने भवनों पर कार्रवाई के लिए कलक्टर ने दिए ये...

बिना अनुमति बने भवनों पर कार्रवाई के लिए कलक्टर ने दिए ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमारपाल गौतम यूआईटी के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित न्यास के अन्य कॉलोनियों में जिन लोगों ने नगर विकास न्यास की बगैर अनुमति के मल्टीस्टोरी मकान बना रखे हैं, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। सभी क्षेत्रों का सर्वे कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर नोटिस दिया जाए, जिन्होंने बगैर अनुमति के आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक भवन बना रखे हैं तथा नियम-विरूद्ध मल्टीस्टोरी बना रखी है। नोटिस के बाद अगर भवन मालिक की गलती सिद्ध होती है तो ऐसे भवनों को सीज करने की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क के बाहर तुलसी सर्किल के आस-पास तथा अन्य स्थानों पर आमजनों द्वारा पशुओं को हरा-चारा डाला जाता है, ऐसा करने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात बाधित होता है तथा यदा-कदा दुर्घटना भी हो जाती है, इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नगर विकास न्यास और नगर निगम पुलिस के साथ अभियान चलाए तथा रेंडमली विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करें व हरा चारा बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें।

बस, गाय को ले लो गोद, 26 जनवरी और 15 अगस्त को हो जाएंगे सम्मानित

देवीसिंह भाटी-अर्जुनराम मेघवाल के विरोधाभाषी बयानों से भाजपा में बवंडर…!

नामी प्रतिष्ठान के पास चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने ऐसे दी दबिश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular