जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर की एक कसम के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। दिलावर अपनी कसम के लिए करीब दो दशक से जमीन पर सो रहे हैं। यही नहीं, वे फूलमाला भी नहीं पहनते। आपको बता दें कि दिलावर ने जमीन पर दरी बिछाकर सोने की कसम फरवरी 1990 राम मंदिर आंदोलन के दौरान ली थी।
उन्होंने कसम ली थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वे पलंग या गद्दे पर नहीं सोएंगे, तब से लेकर अब तक वे केवल दरी पर ही सोते हैं। वे केवल घर में ही नहीं, बल्कि कहीं यात्रा पर जाते हैं तो दरी अपने साथ ही लेकर जाते हैं।
दिलावर ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान मैंने कसमें ली थी। इनमें एक तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने तक दरी पर सोने की और दूसरी कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाए जाने तक माला नहीं पहनने की। मैं आज भी इन दोनों कसमों का पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब देश में मंदिर निर्माण के लिए माहौल बनने लगा है और उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही मंदिर का निर्माण हो जाएगा।
‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला
बच्चों के दोहरे दाखिले दिखाकर हड़प ली रकम, अब दर्ज हो रही एफआईआर
संवित् सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में इन बच्चों के लिए ऐसे मनाई अनूठी शाम…
इस मंत्री ने कहा- मैं बीकानेर संभाग की हर मांग पुरजोर ढंग से उठाऊंगा