बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय युवा मामलात एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सोमवार रात को बीकानेर पहुंचे। मंगलवार सुबह कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह सपत्निक देशनोक धाम पहुंचे और नववर्ष पर करणीमाता मंदिर में दर्शन कर राष्ट्र मेें खुशहाली की प्रार्थना कर मां का आशीर्वाद लिया।
केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह यहां निजी कार्यक्रम में बीकानेर पहुंचे हैं और उन्होंने पुलिस एस्कॉर्ट लेने से इंकार करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे मंगलवार दिनभर निजी कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे, इसलिये एस्कॉर्ट की आवश्यकता नहीं है। कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह बुधवार को भी बीकानेर में ही रहेंगे और यहां नेहरू युवा केन्द्र व सांई के अधिकारियों की भी बैठक ले सकते हैं।
दो मकानों में सेंध मार कर चोर जश्न मना गए, …तो पुलिस कहां थी?
बीकानेर : जश्न की रात बेकाबू वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मृत्यु