जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 28 जनवरी को चुनाव होंगे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से यह तिथि घोषित की गई है। आपको बता दें कि यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव स्थगित किया गया था। इसके चलते प्रदेश की 200 में से 199 सीटों पर ही चुनाव हुए।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का गत 29 नवंबर को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। वे हालांकि पूरी तरह से स्वस्थ थे तथा 28 नंवबर को देर रात तक क्षेत्र में चुनाव प्रचार में भी जुटे हुए थे, लेकिन अगले दिन अचानक हार्ट अटैक से लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई थी। इस पर चुनाव आयोग ने वहां पर चुनाव स्थगित कर दिए थे। इसके बाद सात दिसंबर को प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर सीटों पर ही चुनाव हुए थे। बसपा ने राजस्थान में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 200 सीटों में से 192 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे।
तिथि की घोषणा के साथ शुरू हुई हलचल
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की नई तिथि घोषित होने के साथ ही यहां एक बार फिर से चुनावी हलचल शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के बाद हाल में पंचायत उप चुनावों में कांग्रेस भाजपा से पीछे रही है। ऐसे में यह चुनाव सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौती से कम नहीं है।
पिछली बार जीती थी बीजेपी
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने सुखवंत सिंह और कांग्रेस ने सैफिया ज़ुबैर खान को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी के ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस के जुबैर खान को 4647 वोटों के अंतर से हराया था।
मंत्री नहीं बनाने पर करेंगे विरोध, 6 को बैठक होगी, 20 को बनेगी आंदोलन की रणनीति
Appeal to Mahapanchayat when denied Ministry, will depart for Delhi now…