जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मियों के आगामी 6 जनवरी को सालासर धाम (चूरू) के श्रीमती चमेली देवी अग्रवाल सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में प्रदेश के तीन मंत्री बतौर अतिथि शामिल होंगे।
राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगलिया ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह जी डोटासरा, उच्च शिक्षा मन्त्री भंवर सिंह भाटी, सामाजिक आधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री भंवर लाल मेघवाल अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संघ के शिष्टमंडल ने तीनों मंत्रियों से मिलकर उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की आयोजन समिति के सचिव अजय पंवार ने बताया कि शिष्टमंडल में सत्यप्रकाश बाना, मांगीलाल जाखड़, रामगोपाल यादव, अमर सिंह खंगारोत, रणजीत शर्मा, छगनलाल स्वामी, यथार्थ खींची, सुरेश सूंडा, हरदयाल, ईश्वर सिंह शेखावत, डॉ. एम. सी. मालू आदि शामिल थे।
नेता प्रतिपक्ष के लिए इस विधायक का आया अहम् बयान, लॉबिंग भी हुई तेज
बीकानेर : रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…
जद्दोजहद के बाद आखिर निदेशालय ने जमा किए शिक्षाकर्मियों के चैक