Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर की छात्राओं ने जयपुर में जीता चैंपियन का खिताब

बीकानेर की छात्राओं ने जयपुर में जीता चैंपियन का खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यूसीमास अबेकस की जयपुर में हुई 13वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। इस प्रतियोगिता की विभिन्न कैटगरी में बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सेन्टर से 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें 2 छात्राओं अन्नया आचार्य एवं प्रतिभा ठोलिया ने चैंपियन की ट्रॉफी और साइकिल जीती, जबकि 10 अन्य छात्र-छात्राओं भावेन्द्र विश्नोई, नित्यश्री करनाणी, केशव व्यास, कोमल आचार्य, शिवम ठाकुर, जीत पुरोहित, भाविका कुलरिया, प्रथम ठोलिया, मेघना आचार्य, कुणाल व्यास ने रनर अप ट्रॉफी जीती। इसके अलावा 16 अन्य प्रतिभागियों नेे मैरिट की ट्रॉफी भी जीती। सभी प्रतिभागियों को 23 दिसम्बर को जयपुर में हुए भव्य समारोह में ट्रॉफी प्रदान की गई।

समारोह के बाद सभी छात्र-छात्राएं बीकानेर पश्चिम विधायक बुलाकी दास कल्ला से उनके निजी आवास पर मिले जहां कल्ला ने सभी बच्चों को बीकानेर शहर का नाम रोशन करने पर बधाई दी। इसी क्रम में सेन्टर की संचालिका विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के अबकेस सेन्टर से करीब 5000 बच्चों ने भाग लिया। इसमें मात्र 8 मिनट के समय में बच्चों को गणित के 200 सवालों का जबाब देना था।

रवि जैन की जगह अब कुमार पाल गौतम होंगे बीकानेर के नए कलक्टर

बीकानेर पर्यटन : नए साल का जश्न मनाने के लिए आ रहे सैलानी, धोरों में ऐसे मनाएंगे…

नेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की फराह का भी चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular