Saturday, April 27, 2024
Hometrendingनेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की फराह का भी चयन

नेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की फराह का भी चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) बीकानेर की सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा  फराह अहमद चौधरी का चयन बड़ौदा में 2 जनवरी से आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के (19 वर्ष) आयु वर्ग के लिए किया गया है। जोधपुर में 24 व 25 को आयोजित चयन परीक्षण में पांच छात्राओं का चयन किया गया। इन चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर 26 से 31 दिसम्बर तक शाशिक्षा महाविध्यालय, जोधपुर में आयोजित होगा।।  

 

nehal-farah
nehal-farah

इससे पहले राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालयी खेलकूद (14 वर्ष) आयु वर्ग प्रतियोगिता की राज्य टीम में पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसमें बीकानेर की सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा नेहल सकसेना के अलावा जोधपुर की सुनिधि दीवान, कक्ष्या गहलोत, सीकर की आइना खानम और मुस्कान खानम का चयन हुआ है। इन चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर 25 से 31 दिसम्बर तक जोधपुर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, सूरसागर में आयोजित होगा। इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी बड़ौदा (गुजरात) में आयोजित होगी, जिसमें उक्त पांचों छात्राएं राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नेहल और फराह ने अपने चयन का श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वर्जिन, हैड कोच हनुमान शर्मा, विंग्स एकेडमी के प्रशिक्षक ललित बीठू, दिनेश तनेजा को दिया है।

बीकानेर की नेहल सकसेना का नेशनल टेटे टूर्नामेंट के लिए चयन

दिग्गजों को नजरअंदाज करने पर पायलट का आया बड़ा बयान, कहा- …इन्हें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular