Monday, November 25, 2024
Hometrendingअभिनंदन से अभिभूत विधायक बोले- कम नहीं होने दूंगा कार्यकर्ताओं का मान...

अभिनंदन से अभिभूत विधायक बोले- कम नहीं होने दूंगा कार्यकर्ताओं का मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खाजूवाला/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। खाजूवाला के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक गोविन्दराम मेघवाल का विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जुलूस भी निकाला। जुलूस में प्रधान सरिता चौहान, गौरव चौहान व सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक चेयरमैन भागीरथ ज्याणी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विधायक मेघवाल ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान कम नहीं होने दूंगा। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे तथा समस्याओं को विधानसभा क्षेत्र में उठाकर निराकरण का कार्य किया जाएगा।

इधर, मोतीगढ़ में गोविंदराम मेघवाल ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही अटल सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि लियाकत खां एवं सरपंच शिबानी कोहरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक मेघवाल का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि गांवों में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर प्रधान सरिता चौहान, पूसाराम कड़ेला, रहमान खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्तु खां पडि़हार आदि ने भी विचार रखे।

इसी तरह छत्तरगढ़़ तहसील मुख्यालय पर सरपंच नारायण राम खिलेरी, सतासर सरपंच प्रतिनिधि शरीफ मोहम्मद पडि़हार, खारवाली सरपंच शेराराम बैनीवाल, सतासर सरपंच सबीना बानो, उप सरपंच प्रतिनिधि किशनलाल मेघवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़, सद्वाम उमराव हुसैन भाटी आदि के नेतृत्व में विधायक गोविंदराम मेघवाल का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक मेघवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मेंविकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके बाद कस्बे के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला। इस दौरान उमराव खां भाटी, महासचिव कयामुदीन पडि़हार, शालूराम बारुपाल, बाबूलाल मेघवाल, मानसिंह राठौड़, गंगाधर पारीक, सतनाम सिंह, भागाराम नाई सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बीकानेर : भाजपा मौका आने पर करेगी भीतरघातियों का ऐसे हिसाब…

बीकानेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लिए खतरे के संकेत 

किसानों की कर्ज माफी पर सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular