Saturday, January 18, 2025
Hometrendingइन नेताओं ने छोड़ी भाजपा-कांग्रेस, बेनीवाल की पार्टी में हुए शामिल

इन नेताओं ने छोड़ी भाजपा-कांग्रेस, बेनीवाल की पार्टी में हुए शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नागौर में सियासी समर का आगाज हो गया है। खींवसर विधायक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल बुधवार को नामांकन दाखिल कर औपचारिक तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं, वहीं भाजपा से उतारे गए प्रत्याशी को लेकर पुरजोर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इस बीच नागौर विधायक हबीबुर्रहमान का भाजपा छोड़ कांग्रेस में आना भी स्थानीय कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा है। इसके चलते दल-बदलने का खेल शुरू हो गया है।

भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य और जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य नूर मोहम्मद गौरी ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन कर ली है। उनके साथ ही मेड़ता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल थानवी ने भी भाजपा छोड़कर रालोपा का दामन थामा है। मेड़ता मंडल प्रवक्ता राजीव पुरोहित ने भी मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से घोषित हुए प्रत्याशी के विरोध में अपना इस्तीफा मंडल अध्यक्ष को भेजा।

आपको बता दें कि नामांकन भरने से पहले हुई सभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले की सभी की सभी सीटें जीतने का दावा किया। बेनीवाल ने प्रदेश में भी कम से कम 100 सीटें जीतने का दावा किया। बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने 10 सालों के कार्यकाल में जनता को विकास की मूलभूत धारा में जोडऩे का काम किया। चिकित्सा, सड़क, नहरी पानी सहित विकास के विभिन्न मामलों में खींवसर विधानसभा को आगे लाने का प्रयास किया। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में जनता परिवर्तन चाह रही है और 36 कौम के सहयोग व आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि टिकटों की प्रथम सूची की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद पहली सूची जारी करेंगे।

बीकानेर सूना नहीं है…इसलिए कांग्रेस की होगी हार की हैट्रिक : डॉ. जोशी

बीकानेर पूर्व, खाजूवाला और लूनकरणसर में सुनाई देने लगे बगावत के सुर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular