बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी जोश से जबर्दस्त लबरेज है। डॉ. जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस बार चुनाव नहीं लडऩा चाहता था, लेकिन पार्टी का आदेश था कि नहीं चुनाव लड़ो। इसलिए अब पार्टी का आदेश शिरोधार्य है। हम इस बार भी चुनाव जीतेंगे। बीकानेर सूना नहीं है वो कांग्रेस को हार की हैट्रिक दिखाएगा।
तीसरी बार टिकट मिलने के सवाल पर डॉ. जोशी ने कहा कि गोपाल जोशी ने किसी को बुरा नहीं किया, न ही किसी को धोखे में रखा है। मैं हमेशा सही बात करता हूं तथा किसी से बैर-भाव नहीं रखता। जो मेरे खिलाफ गए, मैंने उनका भी काम किया है। पार्टी में असंतोष की बात को लेकर डॉ. जोशी ने साफ कहा कि मेरा काम हाथ जोड़कर सबको साथ लेकर चलने का है। इतने वर्षों से हाथ ही जोड़ रहे हैं। इस बार मेरा लास्ट समय है। चुनावी रेस में दौडऩे के लिए मैं पूरी तरह फिट हूं।
विधायक गोपाल जोशी के फिर बदले सुर, कहा- मैडम ने कह दिया, इसलिए चुनाव तो लड़ूंगा…
बीकानेर: लगातार 2 बार हारे हुए को मिलेगा टिकट, जीते हुए को नहीं….!