Friday, January 24, 2025
Hometrendingचुनावी सट्टे को सूंघ गया धोखाधड़ी का सांप, ये हैं ताजा हालात...

चुनावी सट्टे को सूंघ गया धोखाधड़ी का सांप, ये हैं ताजा हालात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बावजूद इस बार सट्टा बाजार ठंडा पड़ा है। क्रिकेट और चुनाव के सट्टे के मामले में देशभर में चर्चित बीकानेर में इस बार लोग सट्टा बाजार के यूपी चुनाव के दौरान हुए धोखे से डरे हुए है। इसके चलते सटोरियों ने इस बार खुद ने बुक नहीं खोली है, अलबत्ता वे दूसरों के नाम से बुक चला रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की तगड़ी जीत का अंदाजा  सटोरिये भी नहीं लगा पाए थे। ऐसे में भाजपा की 300 सीटों पर जो भाव मिला, उस पर उन्होंने पैसा जमकर खाया। भाजपा की 300 से अधिक सीटें आने पर सभी बड़े बुकियों के होश उड़ गए। इसके बाद वे कई दिनों तक तो बाजार से गायब ही रहे। बताते हैं कि कई सटोरिये बीकानेर छोड़ गए, तो कई भूमिगत हो गए।

सूत्रों की मानें तो यूपी के चुनावी नतीजे आए तो सटोरियों को बाजार में लगभग 300 करोड़ रुपये चुकाने थे, लेकिन उन्होंने सौदों को ईवीएम मशीनों की खराबी का बहाना बनाकर उलझा दिया। बाहर के बड़े बुकियों के दबाव के चलते हालांकि कई सटोरियों ने 60 प्रतिशत ही भुगतान लोगों को किया, बाकी पैसे बड़े सटोरिये डकार गए।

आपको बता दें कि चुनाव के सौदे कागजों में नहीं होकरदो नंबरमें होते हैं, लिहाजा कोई भी पीडि़त पुलिस में भी शिकायत नहीं करा पाता। इसी सिस्टम के चलते छोटे सटोरिये और छोटे बुकी रोते रह गये। फिलहाल बीकानेर में सट्टे की बड़ी बुक नहीं खुली है। यहां पर छोटे सौदे ही हो रहे हैं, जबकि मोटे स्तर के सौदे सीकर और फलौदी में उतारे जा रहे हैं।

बीकानेर पूर्व पर दावेदारी को लेकर झंवर का बड़ा बयान- अभी बात चल रही है…आप रूको…

पैराशूटी की आहट मात्र से तिलमिलाए कांग्रेस कार्यकर्ता, ऐसे जताया विरोध…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular