बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार कौशल दुग्गड़ ने भाजपा विधायक सिद्धिकुमारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सम्मानित विधायक जब अपनी ओर से बुलाई बैठकों में ही उपस्थित नहीं रहती, ऐसे में वे आमजन की पीड़ा सुनने के लिए कैसे सुलभ होंगी। दुग्गड़ ने कहा कि जनता ने विधायक को काम करने का पूरा मौका दिया, लेकिन वे उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे जन प्रतिनिधियों को दोबारा झेलने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस नेता दुग्गड़ ने बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक सिद्धिकुमारी पर विकास में रूचि नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। लोग भाजपा के झूठे वायदों से उकता गए हंै। दुग्गड़ ने यह भी कहा कि वे जनसंपर्क के दौरान जहां भी जाते है वहां लोग भाजपा विधायक के क्षेत्र से गायब रहने की शिकायतें करते हैं।
अपनों को भी नहीं मिलता तवज्जो
कांग्रेस नेता दुग्गड़ ने कहा कि बीकानेर पूर्व की सम्मानित विधायक से खुद पार्टी के लोग भी उखड़े हुए है। वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही जब बात नहीं सुन रही तो, आमजन से संपर्क की तो कल्पना ही बेकार है। दुग्गड़ ने क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
बीकानेर : दीपावली पर फल-फूल रहा अवैध पटाखों का कारोबार, पहला केस दर्ज
Whatever Sachin Pilot explicitly said implicitly opposite is happening in Bikaner