जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पहले वसुंधरा जी का चेहरा सामने रखकर चुनाव लडऩे की बात हुई, अब उनका चेहरा गायब हो गया है और कमल का फूल सामने रखकर चुनाव लडऩे की बात हो रही है। ये जो भ्रम है, अमित शाह जी इसे स्पष्ट करें।
गहलोत ने यह बात जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। गहलोत ने कहा कि बीमारियों से लोगों की मौत हो रही, सरकार में बैठे लोग जीतने के जुगाड़ में जुटे हैं। प्रदेश में नरेगा के एक्ट की धज्जियां उड़ रही हैं, नरेगा इस शासन में कमजोर कर दिया गया। गांवों में हालात खराब है, जिलों में अकाल की स्थिति बन चुकी है, करोड़ों रूपये खर्च करके प्रदेश में रिसर्जेंट राजस्थान नाम का तमाशा हुआ। गहलोत ने कहा कि उस समय मैंने कहा था कि ये बड़े लोगों का स्नेह मिलन है, अब वसुंधरा जी बताएं कितना इन्वेस्टमेंट आया? मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि वो प्रदेश की जनता की चिन्ता करें, आज कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। गहलोत ने कहा कि बजरी माफिया को सरकार ने खुली छूट दे रखी है। माफिया के हौसले बुंलद हैं, ऊपर से नीचे तक बंधी तय है।
कांग्रेस ने बदला पैंतरा : राहुल अब सीएम को उन्हीं के ‘घर’ में देंगे चुनौती