Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेरखान विभाग के अफसर बने है पंगू, पुलिस पकड़ रही अवैध बजरी

खान विभाग के अफसर बने है पंगू, पुलिस पकड़ रही अवैध बजरी

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) सुप्रीम कोर्ट की पांबदी के बावजूद भी जिले में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन बड़े पैमाने पर चल रहा है। बीकानेर में बजरी माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। देर रात खानों में जेसीबी चल रही है और ट्रकों में बजरी भरकर चोरीछिपे सप्लाई की जा रही है। अवैध खनन और निर्गमन रोकने का काम मूल रूप से खान एवं भूविज्ञान विभाग का है। लेकिन, खनिज विभाग के अधिकारी यहां बजरी के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम में पंगू बने हुए है। 

देर रात को बजरी की खानों में जेसीबी चल रही है और बजरी से भरी गाडिय़ां सड़कों पर दौड़ रही हैं। इधर, पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। नया शहर पुलिस ने बीते दो दिनों में पूगल रोड पर कार्यवाही कर अवैध बजरी से भरे तीन ट्रक जब्त किये है। थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की रात पूगल रोड पर गश्त के दौरान पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे तीन ट्रक जब्त किये। इनमें से दो ट्रकों की जब्तगी में मुकदमे दर्ज किये गये है जबकि एक ट्रक चालक से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में बजरी के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular