Sunday, May 18, 2025
Hometrendingबीकानेर जिला 9 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक-बालिका शतरंज चयन प्रतियोगिता...

बीकानेर जिला 9 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक-बालिका शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्‍न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला 9 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक बालिका शतरंज चयन प्रतियोगिता आज परफेक्ट चेस एकेडमी में सम्पन्न हुई। जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि भानु आचार्य और कपिल पंवार इसमें निर्णायक तथा एस एल हर्ष निदेशक थे।

कुल चार चक्रों में आयोजित इस प्रतियोगिता ने बालक वर्ग में यशवर्धन सिंह ने सर्वाधिक चार अंक बना खिताब जीता कबीर आचार्य ने तीन अंकों के साथ दूसरा तथा निव्यांश खत्री ने तीसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में जीविका पंवार ने पहला, जेसिका ने दूसरा तथा अविका सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बोड़ा ने बताया कि दोनों वर्गों में प्रथम दो खिलाड़ी उदयपुर ने अयोजित राज्य प्रतियोगिता में जिले की टीम में चयनित हुए हे।

इस अवसर पर प्रथम तीन तीन खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बच्चों को सर्टिफिकेट बोड़ा द्वारा प्रदान किए गए। नन्हे बाल खिलाड़ियों को बोड़ा ने धैर्य, लंबी गणना, पूरा ध्यान खेल के दौरान बिसात पर लगाना और कम से कम गलती करते हुए खेलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन कपिल पंवार ने किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular