Sunday, May 18, 2025
Hometrendingबीकानेर में 19 मई को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली...

बीकानेर में 19 मई को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 19 मई को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।

प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशियों की बगीची, बागीनाडा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वाशिंग लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, हरिजन बस्ति, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश वाटर वर्क्स आदि का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक समता नगर ए, बी, सी, डी सैक्टर का क्षेत्र।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular