Thursday, May 8, 2025
Hometrendingगैस सिलेंडर ब्‍लास्‍ट मामला : मलबे में मिले तीन और शव, अब...

गैस सिलेंडर ब्‍लास्‍ट मामला : मलबे में मिले तीन और शव, अब तक छह जनों की हुई मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित मदान मार्केट में बुधवार को गैस सिलेंडर में हुए ब्‍लास्‍ट के माले में मृतकों की संख्‍या बढकर छह हो गई है। आज सुबह हादसा स्‍थल पर मलबा हटाने के दौरान तीन और व्‍यक्तियों के शव मिले हैं।

आपको बता दें कि यहां हादसे के बाद से रातभर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला है। पुलिस के अनुसार, आज सुबह जो शव मिले हैं उनकी पहचान किसनलाल सोनी पुत्र भंवरलाल निवासी चौपडाबाडी, किसन सोनी पुत्र पूनमचंद सोनी निवासी देशनोक, रामस्‍वरूप सोनी निवासी हनुमान मंदिर के पास गली मुकताप्रसाद कॉलोनी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान सचिन सोनी, असलम और सलमान बंगाली के रूप में की गई थी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular