







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट (REET) 2024 का परिणाम आज जारी हो रहा है।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम दोपहर 3:15 बजे घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। इस बार REET परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2024 को राज्यभर में किया गया था। यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। लेवल-1 में कुल 4 लाख 6 हजार 953 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि लेवल-2 में 9 लाख 70 हजार 303 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या इससे थोड़ी कम रही।
रीट-2024 का आयोजन प्रदेश के 41 जिलों में किया गया था। परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर केंद्र पर सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग ने समन्वय बनाकर कार्य किया। बोर्ड ने परीक्षा के एक महीने बाद आंसर-की जारी कर दी थी। आंसर-की 19 मार्च की रात को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। हजारों अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं, जिनकी समीक्षा विशेषज्ञों की समिति द्वारा की गई। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अंतिम परिणाम तैयार किया गया है।



