










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी के दौर के बीच धूलभरी हवाएं चलने से पारा नीचे उतर गया है। इससे कई शहरों में गर्मी का असर कुछ कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के दो जिलों भरतपुर-धौलपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पूर्वी हवाओं के असर और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
बहरहाल, बीते चौबीस घंटे में मौसम में आए अचानक बदलाव आने से नौ शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। कई जगह आंधी के कारण नुकसान होने की खबर है। शनिवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 12 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर फलोदी में सबसे अधिक रात का पारा 30.4 डिग्री दर्ज किया गया।





