Sunday, April 27, 2025
Hometrendingसोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ टिप्पणी, अफवाहों, भड़काऊ या संदिग्ध पोस्ट...

सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ टिप्पणी, अफवाहों, भड़काऊ या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राजस्थान एक शान्तिप्रिय प्रदेश है, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश में साम्प्रदायिक शान्ति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की साजिश है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहें। इसके लिए संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर्स और पुलिस अधीक्षक अपने संभाग, रेंज एवं जिलों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से घटनाओं एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी जिलों से वहां कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना किसी भी रूप में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ना लें। इसके लिए सभी अधिकारी संवैदनशीलता से कार्य करें।

उन्होंने सभी पुलिस थानो को नियमित सीएलजी और शान्ति समितियों की बैठक लेकर संदिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, भ्रामक और सामप्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षकगण अविलंब जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस, तहसीलदारों, थानाधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर विशेष सतर्कता एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान करावें तथा सभी अधिकारीगण को विशेष अलर्ट पर रखें।

उन्होंने निर्देश दिये कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की समयसीमा में पालना सुनिश्चित की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाईव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाईजरी की पालना की जाये।

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन मुश्तेदी से कार्य करें। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी और पुलिस गस्तों को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई-अड्डों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जाये तथा पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित किया जाये। तनावपूर्ण स्थानो को चिन्हित कर अतिरिक्त जाप्‍ता लगायें। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थित पुलिस थानों को ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने और अशान्ति फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रहें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विशाल बंसल, विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग कन्हैया लाल स्वामी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी वीसी के माध्यम से जुडें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular