Saturday, April 26, 2025
Hometrendingनव निर्वाचित आरडीए अध्यक्ष डॉ. सचिन एवं उनकी टीम को प्राचार्य डॉ....

नव निर्वाचित आरडीए अध्यक्ष डॉ. सचिन एवं उनकी टीम को प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने दी बधाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सचिन देसाई और उनकी नई कार्यकारी टीम को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सोनी ने डॉ. सचिन और उनकी टीम का मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

डॉ. सचिन ने हाल ही में हुए आरडीए चुनाव में 174 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. रामनिवास को 166 और डॉ. पवन सारस्वत को 102 मत मिले। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉ. अभिजीत भी उपस्थित रहे और उन्होंने नई टीम को अपने अनुभव साझा करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

डॉ. गुंजन सोनी ने इस अवसर पर कहा, “डॉ. सचिन और उनकी टीम के उत्साह और समर्पण से रेजीडेंट डॉक्टर्स के हितों को और मजबूती मिलेगी। मुझे विश्वास है कि वे कॉलेज और अस्पताल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सचिन ने प्राचार्य डॉ. सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी टीम रेजीडेंट डॉक्टर्स के कल्याण और मेडिकल कॉलेज की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नई कार्यकारी टीम के साथ एकजुटता और सहयोग का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular