










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 11 मार्च और 12 मार्च को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज बाड़मेर जिला और उसके आस-पास के क्षेत्र में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 12 मार्च बाड़मेर जिले के साथ जालोर में हीटवेव की आशंका जताई है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.0 डिग्री (सामान्य से 07.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) दर्ज किया गया है। प्रदेश में निम्नतम न्यूनतम तापमान पाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 8.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 29 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।





