Wednesday, March 26, 2025
HometrendingBikaneri Holi : रघुनाथजी मन्दिर में फूलों की होली, फाग उत्सव मनाया

Bikaneri Holi : रघुनाथजी मन्दिर में फूलों की होली, फाग उत्सव मनाया

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली की मस्‍ती पूरे शबाब पर है। हर कहीं चंग की धमाल है। खुशियों की बौछार है। शहर के हर कोने पर आयोजन की धूम मची है। इसी क्रम में बीकानेर के तेलीवाड़ा सिथत रघुनाथजी मन्दिर में आज फूलों की होली से फाग उत्सव मनाया गया।

उत्‍सव में पारुल, राजू, सुनीता, कृष्णा, बेबी, प्रमिला, पूर्णिमा, रमा, मानसी, शीतल, दिवाशा ने होली के भजनों की प्रस्तुतियां दी। मन्दिर के पुजारी भरत स्वामी ने आरती का आयोजन किया जिसमें सभी श्रद्धालु शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular