






बीकानेर Abhayindia.com बाड़मेर में 9 मार्च को भागवती दीक्षा ग्रहण करने वाली बीकानेर की सुश्री चित्रा पारख का बुधवार को गाजे बाजे से वर्षीदान का वरघोड़ा (शोभायात्रा) निकला तथा कोचरों के चौक में जयकारों के साथ विभिन्न जैन संस्थाओं की ओर से अभिनंदन किया गया।
खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सूरीश्वरजी, जैनाचार्य जिन मनोज्ञ सूरीश्वरजी, साध्वीश्री हेमप्रभा की शिष्या अनुभवश्रीजी व कल्पलताश्रीजी म.सा. के सान्निध्य में बीकानेर की सुश्री चित्रा व सांचोर, बाडमेर की सेजल बोथरा 9 मार्च सोमवार को बाड़मेर में दीक्षा ग्रहण करेगी।
दीक्षा के तहत आयोजित प्रवज्या महोत्सव के कार्यक्रम बीकानेर में बुधवार को सेठिया-डागा पारख चौक में विदाई समारोह के साथ संपन्न हुए। विदाई समारोह में मुमुक्षु के पिता सुप्रसिद्ध गायक सुनील पारख, मुंबई श्री गोतम बारिया एण्ड पार्टी, संवेदनाकार सूरत के मोन्टू भाई जैन ने मार्मिक, हृदय स्पर्शी संगीतमय प्रस्तुतियांं से अनेक श्रावक-श्राविकाओं को भाव विभोर करते हुए के आंखों से अश्रुधारा बहा दी।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि उपासरे से बुधवार को गाजे बाजे से निकला वर्षीदान का वरघोड़ा विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए कोचरों के चौक पहुंचकर अभिनंदन समारोह में बदल गया। वरघोड़ा में भगवान की सवारी, दादा गुरुदेव, क्षमाकल्याणजी आदि के तेल चित्र, बैंड पार्टी तथा श्रावक-श्राविकाओं का हजूम मुमुक्षु चित्रा की दीक्षा की अनुमोदना करते हुए, देव, गुरु व धर्म का जयकारा करते हुए चल रहे थे।
बीकानेर की साध्वीश्री प्रभंजनाश्रीजी, सुव्रताश्रीजी व चिदयशाश्रीजी के सान्निध्य में हुए अभिनंदन समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत मल खजांची, उपाध्यक्ष निर्मल पारख, कोषाध्यक्ष इंजीनियर अशोक पारख, कंवर लाल सेठिया, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, ट्रस्टी सुरेन्द्र खजांची, हस्तीमल सेठी, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, उपाध्यक्ष महावीर डागा, कोषाध्यक्ष फतेहचंद खजांची, सदस्य पवन खजांची, मोहित धारीवाल व पूर्व अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के बसंत नवलखा, साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश बच्छावत, अध्यक्ष बीकानेर विजय चंद गोलछा, मंत्री सुरेन्द्र पारख, मोती लाल भूरा, निर्मल भूरा, राजेन्द्र, दीपक बोथरा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर ईकाई अध्यक्ष अनिल सुराणा, मंत्री विक्रम भुगड़ी, खरतरगच्छ महिला परिषद मनीषा खजांची, कोषाध्यक्ष अनिल पारख, प्रवीण लूणिया, धवल नाहटा, श्री विचक्षण महिला मंडल, सामयिक मंडल की संतोष नाहटा, श्री कोचर मंडल, श्री महावीर मंडल, आदिश्वर मंडल, श्री दिगम्बर जैन समाज के अनंतवीर जैन, श्री अखिल भारतीय मूर्ति पूजक युवक संघ के संजय कोचर, श्री अरिहंत जैन मंडल, जिनेश्वर कुशल मंडल, जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के सुरेन्द्र बद्धानी, कोचर फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, ज्ञान वाटिका के बच्चों, जैन समर्पण सेवा संस्थान फलोदी अध्यक्ष मीनाक्षी गुलेछा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुमुक्षु चित्रा, उनके पिता सुनील पारख व माता निर्मला देवी पारख का अभिनंदन शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया।
साध्वीश्री प्रभंजनाश्रीजी ने कहा कि मुमुक्षु चित्रा देव, गुरु व धर्म के प्रति समर्पण, सद्भाव, सेवा भाव से बीकानेर की संयम की परम्परा के गौरव व गर्व को बढ़ाएं। उन्होंने गीत ’’संयम उनको मिले, पुण्य जिनके खिले’’ सुनाते हुए कहा कि पुण्योदय व पुरुषार्थ से सर्व विरती की भावना बनती है। मुमुक्षु चित्रा पारख ने उद्बोधन में कहा कि साध्वीश्री कल्पलता तथा अपने परिजनों के आशीर्वाद व दृढ निश्चय से ही चारित्र के पथ पर अग्रसर हो रही हूं। उन्होंने बीकानेर के सकलश्री संघ का प्रवज्या महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाने, संयम मार्ग की अनुमोदना करने पर आभार जताया। मुमुक्षु के पिता सुनील पारख व जितेन्द्र जितेन्द्र कोचर ने ’’नगर-नगर विचरण होगा’’ गीत के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। मुमुक्षु का परिचय जितेन्द्र ने दिया।
साध्वी चन्द्र प्रभा की स्मृति में दो दिवसीय कार्यक्रम आज से
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की साध्वीश्री, प्रवर्तिनी साध्वीश्री चन्द्रप्रभा की स्मृति में रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि बीकानेर की साध्वीश्री विचक्षण श्रीजी की शिष्या विजय प्रभा, साध्वी चन्द्र प्रभा की शिष्या चन्द्रप्रभा की शिष्या प्रभंजनारीजी आदिठाणा के सान्निध्य में गुरुवार को सुबह बजे स्नात्र पूजा व शुक्रवार को सुबह नौ बजे भक्तामर पूजन व दोपहर सामयिक का आयोजन होगा।





