Monday, February 24, 2025
Hometrendingखुल गई लॉटरी : जेडीए ने तीनों आवासीय योजनाओं की निकाली लॉटरी,...

खुल गई लॉटरी : जेडीए ने तीनों आवासीय योजनाओं की निकाली लॉटरी, जानें- रिफण्‍ड राशि को लेकर….

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने 24 फरवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के भूखण्डों की लॉटरी निकाल दी है। सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार शिविर भी लगाए जाएंगे। इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी है।

आपको बता दें कि लॉटरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब जेडीए आवासीय योजनाओं के असफल आवेदक पंजीकरण राशि के रिफंड का इंतजार देख रहे हैंं। इधर, जेडीए ने स्पष्ट किया कि असफल आवेदकों की राशि अतिशीघ्र आवेदकों के खाते में जमा करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि असफल आवेदकों के लिए रिफण्ड राशि फरवरी माह व मार्च के शुरूआत तक मिल जाएगी।

जेडीए ने तीन आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन लिए थे। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular