बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने तीन और वारदातों को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सुदर्शना नगर निवासी जितेन्द्र खत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति रात्रि में मेरे घर में घुसकर 15 हजार रुपए नगदी व गहने चोरी कर ले गया।
इसी तरह वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी मनोज कुमार राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पॉलोटेक्निक कॉलेज में बने छात्रावास से अन्नपूर्णा रसोई का सामान अज्ञात शख्स चोरी कर ले गए।
इसी तरह खतूरिया कॉलोनी निवासी गणपतराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 जनवरी 3 फरवरी के बीच मैं गांव गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर के ताले तोडकर नगदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए।