Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingश्री भोमियाजी महाराज ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता अरजनसर टीम ने जीती

श्री भोमियाजी महाराज ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता अरजनसर टीम ने जीती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गांव डूडीवाला में आयोजित श्री भोमियाजी महाराज ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचकारी फाइनल मैच सोमवार को भादरा और अरजनसर की टीमों के बीच खेला गया। मैच में अरजनसर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भादरा की टीम को तीन विकेट से हराया।

प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार समारोह में विजेता टिम को 31000 हजार रुपए नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। वहींं, उप विजेता टीम को 21000 हजार नगद के साथ ट्रॉफी भेट की गई।

समाजसेवी मनोज डूडी के मुख्य अतिथ्य में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में कालासर सरपंच प्रतिनिधि रामलक्ष्मण गोदारा, सीताराम डूडी समेत अनेक प्रबुद्धजन शामिल रहे। इस मौके पर रामलक्ष्मण गोदारा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिये आयोजको का आभार जताते हुए अपने संदेश में कहा कि गांव के युवाओं को खेलो से जोडऩे के लिए इस तरह की प्रतियोगताओं का आयोजन सराहनीय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular