बीकानेर Abhayindia.com गांव कालासर में दत्ता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड तथा एनटीपीसी रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड के सहयेाग से आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोल्जर स्पोर्ट्स क्लब कुचोर ओर राजेश फ्रेंड्स क्लब करमीसर के बीच खेला गया जिसमें राजेश फ्रेंड्स क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते जीत दर्ज कराई।
इस मौके पर विजेता टीम एक लाख रूपये नगद और आकर्षक ट्रॉफी दी गई। वहीं, उपविजेता टीम को 31000 रूपये नगद के साथ ट्रॉफी भेंट की गई। प्रतियोगिता समापन पर आयोजित समारोह मुख्य अतितिथि कालासर सरपंच रामलक्ष्मण गोदारा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिये ग्राम वासियों की ओर से दिये गये सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि गांव के युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिये इस तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।