बीकानेर Abhayindia.com बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए 13 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में अब सात उम्मीदवार मैदान में रह गए है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि कुल नौ अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र जमा कराये है जिसमें से दो अधिवक्ताओं गिरीराज मोहता व विजय पाल बिश्नोई ने आज अपना पर्चा वापिस उठा लिया। अब सात प्रत्याशी मैदान में रह गये है।
इनमें जितेन्द्रसिंह शेखावत, विवेक कुमार शर्मा, बजरंग छींपा, वेणुराज गोपाल पुरोहित, लक्ष्मी कांत रंगा, मुबारक अली, पूनमचंद सिधमार शामिल हैं। आज दिन भर प्रत्याशियों का पर्चा उठाने को लेकर कयास लगाये जाते रहे।
राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिन अधिवक्ताओं के डिक्लेयरेशन फार्म जमा नहीं हुए है वो अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 11.12.2024 सायं 5 बजे तक चुनाव कार्यालय में राजकुमारी पुरोहित एडवोकेट को जमा करवा सकेंगे। आज चुनाव प्रक्रिया में चन्द्रप्रकाश कुकरेती, योगेन्द्र पुरोहित, सत्यपाल शेखावत, राधेश्याम सेवग, विजय पाल शेखावत, विनोद पुरोहित, उमाशंकर शर्मा, डॉ. उमाशंकर बिस्सा, राकेश रंगा, रोहित, कुलदीप सिंह मेघसर, राजकुमारी पुरोहित, मदनगोपाल व्यास ने सहयोग किया।