बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोतों के बहाव क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने सभी उपखंड व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलक्टर ने इस सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्त्रोतों जैसे जोहड़, तालाब, नाडी आदि की पहचान कर बहाव क्षेत्र का चिन्हीकरण व सर्वे की अनुपालना रिपोर्ट 24 अगस्त तक प्रस्तुत करें।
उन्होंने जोहड़, पायतन आदि के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणों को रोकने एवं हटाने, इस क्षेत्र में आने वाली भूमियों पर आवंटन को रोकने, राजस्थान टेनेन्सी एक्ट 1955 की धारा 16 के उल्लंघन में किए गए आवंटनों को निरस्त करने तथा जल प्रवाह क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सर्वे के बाद जहां भी अतिक्रमण है तो वहां तुरंत प्रभावी कार्यवाही करते हुए इन अतिक्रमणों को हटवाया जाए। यदि विभिन्न विभागों के अधीन भूमि में भी इस प्रकार का कोई अतिक्रमण है तो इसे भी हटाने की कार्यवाही की जाए। साथ ही बहाव क्षेत्र ें आने वाली भूमि का निजी आवंटन है तो इसके निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। इस सम्बंध में रेफरेंस दर्ज कर आवंटन के विरूद्व कार्यवाही की जाए।
बिन्दुवार अनुपालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश
उन्होंने सभी अधिकारियों को जलप्रवाह क्षेत्र में आने वाली भूमियों के आवंटन पर रोक, निरस्तीकरण की कार्यवाही, जल बहाव क्षेत्रों में निर्माण कार्यों पर रोक, जल बहाव क्षेत्रों में आवासीय कॉलोनियों के अनुमोदन पर रोक व जल प्रवाह क्षेत्र के सीमांकन के लिए पिलर व पौधारोपण की बिन्दुवार अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पौधारोपण के लिए वन विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी इस सम्बंध में मासिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
समस्याओं के समाधान के लिए लगेंगे शिविर
राजस्व समस्याओं के समाधान के लिए जिले के समस्त उपखंड क्षेत्रों में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलक्टर ने बताया कि 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले इन शिविरों में न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान लम्बित रहे प्रकरणों के निस्तारण के अतिरिक्त बिजली, पानी, सड़क, कृषि, चिकित्सा, पशु पालन, सिंचाई, समाज कल्याण विभागों के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को कैंप से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने व प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। डॉ. गुप्ता ने दोहरे आवंटन तथा भूदान सम्बंधी लम्बित प्रकरणों का शिविर के दौरान प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को लूणकरनसर, 28 को पूगल व खाजूवाला, 29 को छत्तरगढ़ व कोलायत में, 30 को नोखा में तथा 31 अगस्त को बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ में शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी उपखंड अधिकारियों को शिविर की समाप्ति के बाद रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल, डीएफओ डॉ. आशुसिंह, डीआईओ ए. के. पिल्लई सहित समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पेशकश : कलक्टर साब, आप तो जगह बता दें, हम पकड़ लेंगे आवारा पशु