Sunday, November 17, 2024
Hometrendingगंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें, भामाशाह ने 20 बेड...

गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें, भामाशाह ने 20 बेड भेंट किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा पवन अग्रवाल के कर कमलों से गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में 20 बेड, मय गद्दे, तकिये अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी व नर्सिंग अधीक्षक मोहन मोदी को भेंट किये।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के कारण रोगियों को ड्रिप आदि लगानी पड़ती है। वर्तमान में वार्ड में बेड पर दो-दो रोगियों को लेटाना पड़ता है। फिर भी लम्बी कतारें लगती है इसलिए अस्पताल के प्रथम सतह के वार्ड को सोमवार से चालू कर रहें है। इस वार्ड में 20 बेड गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा उपलब्ध हो जाने से बहुत सुविधा हो गई है। जतनलाल दूगड़ ने अस्पताल में सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने वाले सभी सौजन्यदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मोहन मोदी, निमित सक्सेना के साथ ही गंगाशहर नागरिक परिषद्, गंगाशहर इकाई के चेयरमेन जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular