जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय सेवा के तीन अफसर राजनीति के मैदान में उतर आए है। इनके अलावा ऐसे और भी कई अफसर हैं, जो आने वाले दिनों में कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं। बहरहाल प्रदेश के तीन अफसरों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इनमें सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आर. एस. जाखड़, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी रामदेव सिंह और रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी सी. आर. धायल शामिल है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने तीनों अधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। तीनों ही अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव लडऩा चाहते है। इससे पहले सेवानिवृत आईएएस अधिकारी अजय सिंह चित्तोड़ा और पूर्व आईपीएस अधिकारी बिजेन्द्र सिंह झाला ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।
राजस्थान : वोटरलिस्ट में भारी फर्जीवाड़ा, कांग्रेस ने तत्काल जांच की उठाई मांग