








बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी संपर्क पोर्टल पर निरंतर लंबित परिवादों के संबंध में समीक्षा की जा रही है। संपर्क पोर्टल पर परिवाद निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले 9 अधिकारियों को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर परिवाद निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को दूरभाष एवं ई-मेल इत्यादि के माध्यम से सूचित भी किया गया। इसके बावजूद भी कई अधिकारियों द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया गया जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा 3 दिवस में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





