बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को डॉप्त करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में साईक्लिस्ट दिनेश तर्ड, दिव्यांग तैराक पंकज सेवग, पावर लिफ्टर विक्रम सिंह चौहान, अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी. एल. खजोटिया, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्कअधिकारी भाग्यश्री गोदारा, गायक व संगीतकार अली-गनी, लोक गायिका पद्मा व्यास, सीमाजन कल्याण समिति बीकानेर, संयोजक अवर फोर नेशन संस्था, सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के औषध विभाग के सह आचार्य डॉ. रोहिताश कुलरिया, फोरेस्टर मेहराजुद्दीन, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद व्यास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रेमपाल चौधरी, जिला कलक्टर कार्यालय के सूचना सहायक सुनील रोहिल्ला, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान के निजी सहायक कैलाश चन्द्र आचार्य, जोविविनिलि के सहायक अभियंता राकेश वर्मा, पटवारी प्रभुदयाल, अध्यापक हुकमचन्द चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश जावा, मेल नर्स द्वितीय मेवा सिंह, युवा सर्व धर्म सेवाकर्ता संस्था के मोहम्मद इकबाल, तैराक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द लाल प्रजापत, साफा एवं पगड़ी विशेषज्ञ मुमताज अली, माशि निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी रूपचन्द जीनगर, सिंचित क्षेत्र विकास इंगांनप के वरिष्ठ सहायक गणेशलाल सुथार, राजस्थान राज्य अभिलेखागार के सहायक पुरा लेखपाल रामकरण बैरवा, सानिवि के सहायक अभियंता फखरूद्दीन मैसन, नर्स गेड द्वितीय जितेन्द्र पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक इनायत हुसैन, कला शिक्षक भूरमल सोनी, उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक कन्हैयालाल सिंह, एडीएम कोर्ट के जमादार गोपाल लाल मीणा तथा लोक अभियोजक कार्यालय के सहायक कर्मचारी पप्पूचंद शामिल हैं।