Sunday, January 5, 2025
Hometrendingबीकानेर में आपसी विवाद में युवक का मर्डर, आरोपियों की तलाश में...

बीकानेर में आपसी विवाद में युवक का मर्डर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई आपसी कहासुनी के दौरान एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, कानासर छोटी ढाणी में करणी माता मंदिर के पास दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर बातचीत चल रही थी। इस बीच दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्मी बढ गई। एक पक्ष के लोगों ने 34 वर्षीय बजरंग कुम्‍हार (34) पुत्र सत्‍यनारायण निवासी निवासी कानासर छोटी ढाणी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। उसे पीबीएम अस्‍पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। मारपीट के दौरान दो अन्‍य जने घायल भी हुए है। पुलिस के अनुसार, परिवादी पक्ष की ओर से रिपोर्ट मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। बहरहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular