जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं के असर के चलते अगले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर संभाग में, 7 अक्टूबर को जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में, 8 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में तथा 9 अक्टूबर को उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।
बहरहाल, पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। वहीं, कोटा और उदयपुर संभाग से भी अगले 1-2 दिन में मानसून विदा हो जाएगा।