जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के स्कूलों के समय में एक अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं होगा। एक अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर तक स्कूलों का समय सुबह सात बजे दोपहर एक बजे तक ही रहेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आज दोपहर में आदेश जारी किए हैं। गर्मियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा शिक्षक संगठनों ने भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर एक अक्टूबर से समय नहीं बदलने की मांग की थी। शिक्षक संगठनों का कहना है कि स्कूलों के समय में बदलाव 15 अक्टूबर तक टाल देना चाहिए, जब मौसम ठंडा हो जाएगा और बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले दो साल से ऐसा ही हो रहा है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की शिविरा पंचाग के अनुसार, एक अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू हो जाता है। इसके अनुसार, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह दस बजे शाम चार बजे तक किया जाता है। लेकिन, बीते दो वर्षों से अक्टूबर में तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग हर बार एक अक्टूबर से स्कूल समय नहीं बदल रहा है।