Wednesday, January 8, 2025
Homeराजस्थानराहुल के रोड शो से कांग्रेस में उत्साह, चुनावी बिगुल फूकेंगे

राहुल के रोड शो से कांग्रेस में उत्साह, चुनावी बिगुल फूकेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए शनिवार को जयपुर में रोड शो करने जा रहे हैं। वे सांगानेर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए करीब शाम साढ़े चार बजे रामलीला मैदान पहुंचकर वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार प्रदेश में आ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान में सभा के बाद राहुल गांधी के गोविंददेवजी मंदिर व मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि देर रात तक दोनों मंदिर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं थी। राहुल दोपहर में एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से जवाहर सर्किल, फोर्टिस अस्पताल से टोंक रोड पर दुर्गापुरा, गोपालपुरा, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, रामनिवास गार्डन, न्यू गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

राहुल के रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. पी. जोशी, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और शहर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास भी उनके साथ रहेंगे। रास्ते में करीब पचास जगह उनका स्वागत होगा। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी का नायाब तरीके से स्वागत किया जाएगा। इतना बड़ा स्वागत पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नहीं हुआ होगा।

राहुल गांधी के जयपुर यात्रा का कार्यक्रम

-रामलीला मैदान में 4.30 बजे पहुंचेंगे। करीब डेढ़ घंटे सम्मेलन में रहेंगे।
-रामलीला मैदान से शाम छह बजे रवान होंगे
-एयरपोर्ट शाम 6.25 बजे पहुंचेंगे
-एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शाम 7.35 बजे रवाना

कांग्रेस के विरोध के बाद तय हुआ राहुल के रोड शो का रूट

सीएम के मुद्दे पर बोले गहलोत, मौका लगते ही पूरी कर दूंगा सारी कसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular