बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के खारा गांव में एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। घटना के बाद युवक के परिजन व श्रमिक शव के साथ धरने पर बैठ गए है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। एफएसएल की टीम मौका मुआयना कर रही है।
बताया जा रहा है कि गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री के पास कालासर गांव निवासी नरेन्द्र सिंह नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए है। पुलिस समझाइश में जुटी है।