Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingअवैध खनन के खिलाफ 100 से भी अधिक कार्रवाई, 8 एफआईआर दर्ज

अवैध खनन के खिलाफ 100 से भी अधिक कार्रवाई, 8 एफआईआर दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई और औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित सात दलों ने पिछले दस दिनों में 100 से भी अधिक कार्रवाई की है। राज्य सरकार के निर्देश पर गठित इन दलों द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के साथ ही आरसीसी, ईआरसीसी ठेकों के साथ ही वे-ब्रिज आदि का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजन लाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते विभाग ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सात टीमों का कठन किया है। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सरकार की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा कलक्टरों से अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की नियमित जानकारी ली जा रही है, वहीं खान सचिव आनन्दी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों व वर्चुअल बैठकों के माध्यम अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा व प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है।

निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ गठित टीमों द्वारा 100 से अधिक कार्रवाई करते हुए 8 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। 5 हजार टन से अधिक अवैध भण्डारित खनिज जब्त करने के साथ ही 29 लाख रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराई गई है।

जांच दलों द्वारा आरसीसी और ईआरसीसी ठेका नाकों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है और अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वे-ब्रिज के निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को तत्काल ठीक कराने के साथ ही गंभीर अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

विभाग द्वारा गठित दल को बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए नागौर भेजा गया जहां स्टोन का वाहन पकड़ कर एक लाख 9825 रु. का जुर्माना वसूला गया, वहीं गुरुवार को सुबह बिना रवन्ना के सिलिका सेंड ले जाते एक वाहन को जब्त कर नागौर के मूंडना थाने के सुपुर्द किया गया। इसी तरह से दलों को निर्देशित स्थानों पर भेजकर कार्रवाई करवाई जा रही है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता श्री पीआर आमेटा मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular