बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सरकारी स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यों में नियमों की अवहेलना आम बात हो रही है। ताजा मामला सर्किट हाउस के पीछे चल रहे पानी की टंकी के निर्माण का सामने आया है। टंकी निर्माण में लगे श्रमिक बिना सुरक्षा उपकरण काम कर रहे हैं। इस तरह जान जोखिम में काम कर रहे श्रमिकों का वीडियो भी सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कई श्रमिक बिना किसी सुरक्षा कवच के काम कर रहे हैं। बारिश के मौसम में बिना सुरक्षा इंतजामों के चल रहे इस कार्य से निर्माण एजेंसी और पीएचईडी विभाग अनभिज्ञ नजर आ रहा है। क्षेत्र के जागरूक लोगों के अनुसार, नियमों की अवहेलना करके कराए जा रहे कार्य से हादसे की आशंका बनी हुई है इसलिए सिस्टम को तत्काल प्रभाव से इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए।