Friday, September 20, 2024
Hometrendingजयपुर, बीकानेर सहित कई इलाकों में धूं-धां बारिश, जानें- अगले तीन दिनों...

जयपुर, बीकानेर सहित कई इलाकों में धूं-धां बारिश, जानें- अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून जमकर बरस रहा है। खासतौर से जयपुर, बीकानेर सहित अनेक शहरों में आज हुई तेज बारिश से गर्मी तो काफूर हो गई लेकिन आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। जयपुर में बारिश से उत्‍पन्‍न हालात के मद्देनजर कलक्‍टर ने स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। बीकानेर में अलसुबह से शुरू हुई बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार सात घंटे पानी बरसने से शहर के कई हिस्‍सों में पानी भर गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में बीते चौबीस घंटे में सबसे जयादा 290 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

मौसम विभाग ने आज अजमेर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारां, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का येलो अलर्ट ​जारी किया है।

विभाग के अनुसार, 3 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, प्र​तापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना है।

इसी तरह 4 अगस्त को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, 5 अगस्त को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, नागौर, जालोर, बीकानेर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular