नोखा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा तहसील के वार्ड 31 स्थित जोरावरपुरा में अंधविश्वास फैलाकर पहले लोगों के घरों में पत्थर बरसाना और बाद में भूत-प्रेत का साया बताकर तांत्रिक=भोपों से इलाज कराने के नाम पर ठगी करने का खुलासा हुआ है। पत्थर बरसाने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस खुलासे के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ नोखा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जोरावरपुरा के पुरखाराम जाट और उसके बेटे हरीराम जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार जोरावरपुरा निवासी देवकिशन सोनी ने बताया कि गत डेढ़ माह से उसके घर में पत्थर बरस रहे थे। इस पर उसे कहा गया कि उसके घर पर भूत-प्रेत का साया है। वह उसका इलाज करवाने के लिए जगह-जगह तांत्रिक-भोपों के पास फिरता रहा और काफी रुपए भी खर्च कर दिए। घर में पत्थर बरसने से भयभीत होकर उसकी पत्नी भी बीमार हो गई। इस परउसे पीहर भेज दिया। बाद में उसके भाई ने घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए, तो मामले का खुलासा हुआ।
…और सामने आए गए वो
दो दिन पहले उसने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाया और रात में छुपकर पत्थर बरसने की घटना को देखा, तो पड़ौसी पुरखाराम व उसके परिवार के अन्य सदस्य पत्थर फेंक रहे थे। इसका उलाहना पुरखाराम को दिया तो उसे देख लेने की धमकी दी।
व्यापारियों ने एसपी से कहा- शहर की यातायात व्यवस्था की लो खबर…